घोर कलियुग जमाने में नन्हें बच्चे की ईमानदारी, 15,000 का खोया हुआ मोबाइल लौटाया

Thursday, Jan 02, 2020 - 11:04 AM (IST)

भुंतर (ब्यूरो): घोर कलियुग में आज पैसों व कीमती चीजों को देख बड़े-बड़ों का ईमान डगमगा जाता है। पैसों के लिए कलियुगी इंसान इस कद्र नीचे गिर गया है कि माता-पिता व भाई-बहन यानी खून के रिश्ते तक की अहमियत को भी भूल गया है लेकिन फिर भी इस युग में कहीं न कहीं किसी के अंदर ईमानदारी जिंदा है। इसकी एक मिसाल मलाणा गांव में क्लास फस्र्ट में पढऩे वाले छोटे से बच्चे परशुराम ने दी है। भुंतर के मेघ सिंह का मणिकर्ण रोड हाथीथान के पास जेब से अचानक मोबाइल गिर गया जिसकी कीमत 15 हजार रुपए है। जब उसे मोबाइल के गायब होने का पता चला तो कॉल कर संपर्क साधने की कोशिश की गई।

जब मोबाइल की रिंग बजी तो किसी ने उसे उठाया और कहा यह मोबाइल हाथीथान के पास सड़क पर मिला है। जब मेघ सिंह का बेटा मौके पर पहुंचा तो मलाणा के एक छोटे लड़के ने मोबाइल हाथ में पकड़ा था। यह लड़का मलाणा से पढ़ाई करने भुंतर आया है और हाथीथान के एक निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है। हालांकि यह ईमानदार लड़का उसके बेटे का दोस्त ही निकला। सबसे प्राचीन संस्कृति से ओतप्रोत मलाणा गांव का नाम भी इस बच्चे की ईमानदारी ने रोशन कर दिया। बच्चे की ईमानदारी देख भुंतर हाथीथान के लोग प्रशंसा किए बिना नहीं नहीं रह रहे हैं। सब लोग परशुराम की सराहना कर रहे हैं।

 

kirti