ईमानदारी से करें काम तो निर्धारित समय में हासिल हो सकते हैं सभी लक्ष्य : विक्रम

Tuesday, Oct 16, 2018 - 05:48 PM (IST)

जसवां-परागपुर (परस) : बुलंद हौंसले, त्वरित भाव एवं ईमानदारी से किसी भी काम को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा कर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह बात प्रदेश उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने विशेष पत्रकार भेंटवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन में विकास कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन निर्धारित समय के भीतर कार्य या निर्देशों को पूरा करने की ठान लेता है तो आसानी से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने जसवां-परागपुर के संसारपुर टैरेस में 4 माह आईटीआई खोलने की घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि 4 माह के भीतर क्षेत्र में मॉडर्न आईटीआई का संचालन करना एक अहम पहल है। ठाकुर ने कहा कि 4 माह को भीतर आईटीआई के लिए अस्थाई भवन की उपलब्धता सीनियर सैकेंडरी स्कूल के काम्पलैक्स में करना शिक्षा विभाग में तैनात निपुण स्टाफ  की दक्षता एवं सहयोग के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा मॉडर्न आईटीआई से प्रतिवर्ष सैकड़ों प्रशिक्षु तकनीकी शिक्षा घर के नजदीक ही प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है तथा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व दिन-प्रतिदिन नई-नई लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर विकास की ओर अग्रसर हैं।

Jinesh Kumar