मकान मालिक नहीं दे रहे शौचालय सुविधा, प्रवासी खुले में शौच जाने को मजबूर

Monday, Oct 22, 2018 - 11:11 AM (IST)

लांगणा : लांगणा पंचायत के विभिन्न गांवों में किराए के मकानों में शौचालयों की सुविधा न मिलने के कारण प्रवासी मजदूर खुले में शौच को मजबूर हैं, जिस कारण वातावरण दिन-प्रतिदिन प्रदूषित हो रहा है। कई सार्वजनिक भवनों जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांगणा के पुराने भवन के पीछे शौचालयों में तबदील हो गए हैं लेकिन पंचायत प्रतिनिधि खुले में हो रहे शौच को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधि उन मकान मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि अधिकांश मजदूर इन्हीं जनप्रतिनिधियों के मकानों में ही किराए में रह रहे हैं। युवा विकास मंच लांगणा के सदस्य पिछले एक दशक से खुले में हो रहे शौच को रोकने की मांग प्रशासन से करते आ रहे हैं लेकिन पंचायत प्रतिनिधि बेखबर ओर अनजान बने हुए हैं।

सरकार ओर विभिन्न युवक व महिला मंडलों द्वारा इतनी जागरूकता फैलाने के बावजूद इस पंचायत के प्रतिनिधि अनजान बने हुए हैं तथा स्वच्छता कार्यक्रम को ठेंगा दिखा रहे हैं। युवा विकास मंच लांगणा के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले में हो रहे शौच को शीघ्र रोका जाए तथा उन मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिन्होंने किराएदारों को शौचालयों की सुविधा नहीं दी है।

kirti