मनाली गोलीकांड पर बिफरे होमगार्ड जवान, सरकार से पुलिस की तर्ज पर मांगे हथियार

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 07:20 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): होमगार्ड वैलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने मनाली में होमगार्ड के जवान के साथ हुए गोलीकांड मामले को लेकर सुंदरनगर में जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। होमगार्ड वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार को दोटूक शब्दों में चेताया है कि अगर शीघ्र ही पुलिस जवानों की तर्ज पर होमगार्ड के जवानों को हथियार न दिए गए और रात्रि गश्त के दौरान होमगार्ड के जवानों के साथ गोलीकांड होते रहेंगे तो आने वाले समय में होमगार्ड एशोसिएशन को कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
PunjabKesari, Homeguard Jawan Image

उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवानों को डंडे के सहारे ड्यूटी न देने के लिए प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे। एसोसिएशन के प्रदेश प्रैस सचिव एवं कंपनी कमांडर जवाहर लाल शर्मा के नेतृत्व में होमगार्ड ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि पुलिस जवानों की तर्ज पर रात्रि गश्त के दौरान होमगार्ड के जवानों को भी हथियारों से लैस किया जाए ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे और समाज भी सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर कंपनी कमांडर सचिव एवं एसोसिएशन के प्रचार मंत्री प्यार सिंह, भूपेंद्र सिंह, धर्म सिंह, उमेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News