ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट: अमित शाह का दौरा रद्द, जानिए वजह

Friday, Nov 08, 2019 - 03:31 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के पहली राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुक्रवार को दूसरा दिन है। दो दिवसीय इस मीट का शुक्रवार को समापन होगा। इन्वेस्टर्स मीट के समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत करनी थी लेकिन अब उनका दौरा रद्द हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के समापन समारोह  में शामिल नहीं हो पाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने इस बात की जानकारी खुद दी। उनके नहीं आने का कारण खराब मौसम को बताया गया है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में गृहमंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है और सभी जानते हैं कि मौसम पिछले दिनों से खराब चल रहा है। इसी के चलते वे इस मीट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अब इस इन्वेस्टर्स मीट का समापन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।  

पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन 

बता दें कि 7 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स मीट का आगाज किया था। उन्होंने करीब पौने घंटे तक निवेशकों और मौके पर मौजूद अन्य लोगों को संबोधित किया था। इन्वेस्टर्स मीट से पहले और दौरान 92,439 करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। 

Ekta