होम आइसोलेट मरीजों को इलाज मिलना चुनौती: सीएम

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 03:32 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित कोविड 19 बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड 19 को लेकर विभिन्न जिला के अधिकारियों के साथ बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न व्यवस्थाओं व कमियों का जायजा लेकर उन्हें अपग्रेड करना है ताकि इस संकट की घड़ी से लड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 95 प्रतिशत कोरोना मरीज ऐसे है जो होम आइसोलेट है और उन्हें सही इलाज मिलना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी मदद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में होने का भी सीएम जयराम ठाकुर ने दावा करते हुए सही ढंग से वैक्सीनेशन होने की बात कही। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा कोरोना पर खर्च धनराशि को लेकर पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह की तर्ज पर ही हिमाचल सरकार द्वारा स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड में इकट्ठा हुए 81 करोड़ के हिसाब किताब को सार्वजनिक करने के मुद्दे पर सीएम जयराम ठाकुर कहा कि सभी कुछ सार्वजनिक है और कितना पैसा आया, कितना कहाँ खर्च हुआ सभी की डिटेल ऑनलाइन है, जिसे कांग्रेस नेता देख सकते है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सूखे की मार पर चिंता जाहिर करते हुए इससे निपटने के लिए हैंडपम्प लगाने से लेकर गांव गांव शहर शहर पानी का टैंकर पहुंचाने तक हर तरह का प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किये जाने की भी बात कही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News