कोविड काल में डयूटी दे रहे होमगार्डों जवानों को नहीं मिला है वेतन : राणा

Friday, Aug 14, 2020 - 06:04 PM (IST)

हमीरपुर : कोविड-19 में स्पेशल डयूटी देने वाले होमगार्ड जवानों को वेतन के लाले पड़ चुके हैं। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि 150 के करीब होमगार्ड जवानों ने बताया कि उन्हें 26 जून से 31 जुलाई तक का वेतन अभी तक नहीं मिला है। जिस कारण से उन्हें परिवारों के भरण-पोषण के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इनमें से जिला सिरमौर के 100 से ज्यादा जवान अपने गृह जिला से दूर राज्य के सीमांत जिला ऊना में डयूटी पर तैनात हैं। कोरोना डयूटी में डटे होमगार्ड के जवानों को आधा महीना बीत जाने के बावजूद भी वेतन नहीं मिल पाया है। उधर होमगार्ड जवानों के अधिकारियों ने बताया है कि बजट जारी न होने के कारण जवानों को वेतन नहीं मिला है। 

उन्होंने कहा कि सरकार जो मर्जी दावे कर ले लेकिन यथार्थ के धरातल पर कोरोना के बहाने हर वर्ग परेशानी के आलम में है, लेकिन सरकार कागजी दावे कर रही है कि सरकार में सब ठीक चला है। सरकार महामारी और महंगाई से जूझ रही जनता को कागजी राहतों की बजाय जमीनी स्तर पर कोई कारगर योजना बनाए, ताकि आए रोज महामारी के बीच लोगों की परेशानी कम हो सके। उधर जीरो टॉलरेंस के दावे करने वाली बीजेपी सरकार के राज में अब हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा में कर्मचारियों की ओवर टाइम व रात्रि भत्ते को लेकर फर्जीवाड़ा हुआ है। स्वास्थ्य घोटाले के साथ कोविड काल में शुरू हुए घपले-घोटालों का सिलसिला निरंतर जारी है। जिसमें हैरानी यह है कि सरकार निरंतर चले घपले-घोटालों के बावजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के जुमले दोहरा रही है।
 

Edited By

prashant sharma