घर में लगी आग, हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख

Sunday, Nov 20, 2016 - 11:28 AM (IST)

मनाली: कुल्लू के पतलीकूहल के दूर दराज क्षेत्र काथीकुकडी क्षेत्र के डॉपिन गांव में आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया। मकान लाल चंद का था जिसे अभी कुछ साल पहले ही बनाया गया था। आग से ग्रामीण लाल चंद को लगभग 25 लाख का नुक्सान हुआ है। ग्रामीणों ने अग्निशमन केंद्र मनाली को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर पूरा मकान जलकर राख हो गया।


आग शाम 5 बजे के लगभग लगी। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ने पूरा मकान राख कर दिया। पिछलीहार पंचायत के प्रधान कालूराम ने बताया कि लालचंद के आग की भेंट चढ़े मकान में 8 कमरे थे और उसमें परिवार के 6 सदस्य रह रहे थे।  उधर, अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी कमल स्वरूप ने बताया कि दूर दराज का क्षेत्र होने के चलते उन्हें घटना स्थल पर पहुंचने में समय लग गया। उन्होंने बताया कि लाल चंद को लगभग 25 लाख का नुक्सान हुआ है।