जन्माष्टमी के छोटे स्नान पर 20 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डल झील में डुबकी

Friday, Aug 23, 2019 - 09:40 PM (IST)

भरमौर: रिमझिम बारिश के बीच इस वर्ष की मणिमहेश यात्रा का कृष्ण जन्माष्टमी का छोटा स्नान शुक्रवार को सुबह आठ बजे से विधिवत रूप से शुरू हो गया। जन्माष्टमी के  इस पावन पर्व का यह स्नान शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे तक चलेगा। भरमौर से आगे और हड़सर से ऊपर लगभग 20 हजार तक यात्री डल झील में डुबकी लगाने पहुंचे हैं, जिनमें से कई यात्री स्नान कर वपस भी लौटने शुरू हो गए हैं। अब तक लगभग 40 हजार यात्रियों ने मणिमहेश की डल झील में स्नान किया है। गत वर्ष की अपेक्षा बहुत कम संख्या अभी तक रिकॉर्ड की गई है। इसका मुख्य कारण खराब मौसम के कारण खराब हुए रास्ते माने जा रहे हंै। अभी तक भी मौसम के खराब होने की भविष्यवाणी को देखते हुए इसका सीधा असर यात्रा पर पड़ रहा है।

भारी बरसात व खराब रास्तों के चलते बहुत कम पहुंचे यात्री

अमरनाथ की यात्रा बंद किए जाने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि जो शिव भक्त अमरनाथ नहीं जा पाए वे भरमौर मणिमहेश यात्रा का रुख करेंगे, मगर भारी बरसात व खराब रास्तों के कारण बहुत कम यात्री भरमौर आए। हालांकि भरमौर प्रशासन ने गत वर्षों की अपेक्षा बेहतर सुविधाओं का प्रबंध इस बार किया था मगर हड़सर से धनछो तक का रास्ता भरमौर प्रशासन को लगभग नए सिरे से ही बनाना पड़ा है। नाले से चढऩे वाला पूरा रास्ता नाले में आई बाढ़ में बह गया। वहीं वैकल्पिक तरंगड़ी को भी दोबारा से बनाना पड़ा। फिलहाल वाया यमकुंड धनछो वाले रास्ते से दूसरे दिन ही यात्रा चालू कर दी गई लेकिन पुराने रास्ते को भी नए सिरे से बनाने का काम जारी है। उधर, रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति न मिल पाने के कारण शुक्रवार को भी भरमौर से गौरीकुंड की कोई उड़ान नहीं हो सकी।

Vijay