पहली से 8वीं कक्षा के बच्चों के बनेंगे होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड

Friday, Jul 22, 2022 - 04:58 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड बनेंगे। शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह प्रोजैक्ट देश के 6 राज्यों को दिया गया है। यह वे राज्य हैं, जिन्होंने 2017 में हुए शिक्षा के नैशनल अचीवमेंट सर्वे में टॉप किया है। वर्ल्ड बैंक के स्टार प्रोजैक्ट के तहत इन्हें अनुदान दिया गया है। इन राज्यों में राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश और ओडिशा शामिल हैं। होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड बच्चे के योगात्मक आकलन के आधार पर तैयार होगा। रिपोर्ट कार्ड में बच्चे के विकास में परिवार की भागिदारी भी नजर आएगी। प्रत्येक विद्यार्थी के सीखने में उसके परिवार का विशेष योगदान रहता है। होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड विद्यार्थी के अभिभावकों को उनकी प्रोग्रैस के बारे में पूरी जानकारी देगा। अभिभावकों को उनके बच्चों की अध्ययन प्रगति में सक्रिय भागीदारी के मकसद से समग्र रिपोर्ट कार्ड्स तैयार किए जाएंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay