छुट्टियों में फीस वसूलने का मामला, निजी स्कूलों से तलब किया ब्यौरा

Friday, Jul 12, 2019 - 10:48 AM (IST)

ऊना (विशाल): निजी स्कूलों द्वारा छुट्टियों में विद्यार्थियों से फीस वसूलने के मुद्दे पर तेजी से कार्रवाई शुरू हो गई है। चाइल्ड हैल्पलाइन द्वारा इस मसले को खुद चैक किया जा रहा है और विभाग की गतिविधियों पर भी हैल्पलाइन द्वारा नजर रखी जा रही है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में चाइल्ड हैल्पलाइन से पत्र मिलने के बाद निजी स्कूलों को पत्र लिखकर इस मामले के संबंध में जानकारी मांगी है। निजी स्कूलों को छुट्टियों में वसूले जा रहे रुपए के बारे में ब्यौरा उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ऊना द्वारा इस संबंध में निजी स्कूलों को पत्र जारी किए गए हैं और एक सप्ताह के भीतर उक्त जानकारी मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं। चाइल्ड हैल्पलाइन के निदेशक एडवोकेट सुरेश ऐरी ने कहा कि शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से संपर्क बनाए हुए हैं और इस संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

बताओ, कितने पढ़ाए जा रहे नि:शुल्क विद्यार्थी

शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ने निजी स्कूलों से यह भी जानकारी मांगी है कि बी.पी.एल. परिवारों से संबंधित कितने बच्चों को स्कूलों में मुफ्त में पढ़ाया जा रहा है? शिक्षा का अधिकार के तहत बी.पी.एल. परिवारों से संबंधित 25 फीसदी विद्यार्थियों को नि:शुल्क पढ़ाना होता है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग इन स्कूलों से यह डाटा भी मांग चुका है कि कितने बच्चे इस एक्ट के तहत नि:शुल्क पढ़ाए जा रहे हैं।
 

Ekta