भगवान रघुनाथ की नगरी में होली उत्सव की धूम, लोगों ने जमकर उड़ाया गुलाल

Wednesday, Mar 16, 2022 - 07:08 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): भगवान रघुनाथ की नगरी में लोगों ने ढाेल-नगाड़ों की थाप पर छोटी होली धूमधाम के साथ मनाई। शहर के सरवरी, लोअर ढालपुर, आखाड़ा व ढालपुर बाजार में लोगों ने टोलियां बनाकर एक-दूसरे को रंग लगाकर खूब गुलाल उड़ाया, वहीं होली के गीत भी गाए। नगर परिषद कुल्लू की पूर्व पार्षद शन्नो कौंडल ने बताया कि भगवान रघुनाथ की धार्मिक नगरी कुल्लू जिला में 2 दिनों तक होली उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन एक-दूसरे को रंग लगाकार मनमुटाव दूर करते हैं।

उन्होंने कहा कि देवभूमि कुल्लू में भगवान रघुनाथ से जुड़ा होली उत्सव बसंत उत्सव से 40 दिन पहले से मनाया जाता है और कोरोना काल में 2 वर्षों के बाद महामारी का प्रकोप कम होने से इस बार बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान रघुनाथ के आगमन के साथ 1650 ईस्वी पूर्व से होली की पंरपरा शुरू हुई थी और वैरागी समुदाय के लोग 40 दिनों तक होली गीत गाकर परंपरा का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर पूर्णमासी के हिसाब से होली मनाई जाती है और फाग उत्सव के साथ संपन्न होती है।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay