भगवान रघुनाथ जी की नगरी में जमकर उड़ा गुलाल

Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:09 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): जिला कुल्लू में होली का त्यौहार रघुनाथ की नगरी में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को रघुनाथ की नगरी पूरी तरह होली के रंग में नजर आई। लोगों ने घर-घर टोलियों में जाकर एक-दूसरे को जमकर गुलाल लगाया। कुल्लू शहर के सरवरी, सुलतानपुर, आखाड़ा बाजार और ढालपुर में जमकर होली मनाई गई। शहर के लोगों ने दिनभर एक-दूसरे पर जमकर गुलाल डाला। सुल्तानपुर में सभी लोगों ने रघुनाथपुर में अठारह करड़ू की सौह और रघुनाथ मंदिर में शीश नवाया। दिनभर कुल्लू शहर के लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ होली के गीतों के साथ झूमते रहे।

कुल्लू शहर में होली मना रहे प्रेम कुमार कौंडल, जगदीश पाधा, कृष्ण कांत, दिनेश कुमार, वेद प्रकाश, रविंद्र कुमार, गोविंद राम चौधरी, अशोक, सुनील कुामर, विमल मिश्रा, रमेश, नंदलाल, रमेश कुमार, परविंद्र कुमार, मनोज कुमार और पालू ने बताया कि बुधवार को कुल्लू शहर में होली मनाई गई। दिनभर उन्होंने टोलियों में घर-घर जाकर होली के गीत गाए और शाम को अठारह करड़ू की सौह पर शीश नवाया।

Vijay