ऐतिहासिक रिज मैदान के अस्तित्व को खतरा, प्रशासन बना मूकदर्शक (PICS)

Tuesday, Aug 14, 2018 - 03:44 PM (IST)

शिमला (विकास): शिमला ब्रिटिश कार्यकाल में अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी। आज आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी शिमला एक मुख्य पर्यटन नगरी बन गई है और पर्यटक देश ही नहीं बल्कि विदेशों से यहां ऐतिहासिक धरोहरों को देखने आते हैं। शिमला में एतिहासिक रिज मैदान के धंसने को लेकर खास करके बुजुर्ग काफी चिंतित हैं। यहां दशकों से रह रहे कुछ लोग इसे प्रशासन की अनदेखी बता रहे हैं। कुछ का कहना है कि हर साल बारिश के बाद रिज मैदान का एक हिस्सा लगातार धंस रहा है।


हर बार प्रशासन लिपा पोथी करके इसे दुरुद्त तो कर देते हैं लेकिन ये हर बार फिर धंस जाता है। शिमला स्मार्ट सिटी में आ चुका है और केंद्र की तरफ से पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन प्रशासन का ढीला मूल रवैया बेहद चिंताजनक है। उधर जिला प्रशासन रिज मैदान के धंसने को मीडिया का भ्रामक प्रचार बता रहा है।


जिला उपायुक्त से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि रिज मैदान को अभी कोई खतरा नही है। क्योंकि अभी पानी का टैंक 150 से 200 मीटर की दूरी पर है और एक हफ्ते के अंदर धंसने वाले हिस्से को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Ekta