ऐतिहासिक चंबा चौगान ने इस बार स्थापित किया नया रिकॉर्ड

Tuesday, Jul 24, 2018 - 04:36 PM (IST)

चंबा (कविता): ऐतिहासिक चंबा चौगान की नीलामी प्रक्रिया ने इस बार नया रिकार्ड स्थापित किया है। यह चौगान पहली बार अब तक की सबसे ऊंची 1 करोड़ 1 लाख रुपए की दर से बिका है। ऐसे में मिंजर मेला तहबाजारी उपसमिति व मिंजर मेला आयोजन समिति ने इस चौगान को बेचने के साथ ही अब चौगान के चारों हिस्सों को जहां बेचने में सफलता हासिल कर ली है तो दूसरी तरफ इसके माध्यम से 1,66,51,000 रुपए जुटाने में भी सफलता हासिल कर ली है। अपने आप में यह पहला मौका है कि जब चौगान के इन सभी उपरोक्त भागों से इतनी अधिक आय अर्जित हुई हो। 


ऐसे में एक बात तो साफ हो गई है कि अबकी बार ऐतिहासिक मिंजर मेले को धूमधाम से आयोजित करने में अब मिंजर मेला आयोजन समिति को किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। गौरतलब है कि रविवार को चौगान के भाग नंबर 2, 3 व 4 को बेचने में तहबाजारी उपसमिति व मिंजर मेला आयोजित समिति सफल रही थी लेकिन ऐतिहासिक चौगान नंबर-1 की नीलामी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम देना टेढ़ी खीर साबित हो रहा था, ऐसे में सोमवार को इस प्रक्रिया के सफल रहने से मिंजर मेले के आयोजन हेतु आय स्त्रोत के रूप में ऐतिहासिक चम्बा चौगान का दोहन करने में एक बार फिर मिंजर मेला आयोजन समिति व तहबाजारी समिति सफल रही है।
 

Ekta