नशेड़ियों का अड्डा बनी ऐतिहासिक विला राउंड सैरगाह, लोगों ने की पुलिस गशत बढ़ाने की मांग (Video)

Tuesday, Dec 03, 2019 - 01:14 PM (IST)

नाहन (सतीश) : नाहन शहर की एकमात्र सैरगाह विला राउंड में नशेड़ी लोगो के लिए परेशानी का सबब बन हुए हैं। आलम यह है कि लोग अब इस सैरगाह में आने से भी कतराने लगे हैं। ऐसे में लोगों को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐतिहासिक सैरगाह में सुबह शाम लोग बड़ी संख्या में घूमने आते है जिन्हें कई बार इन नशेडियों से उलझना पड़ता है। खासकर दिन के समय और रात 9 बजे के बाद यहां बड़ी संख्या में नशेड़ी पहुंचते है विला राउंड में जगह जगह शराब की बोतलें और प्लास्टिक की बोतले अक्सर देखने को मिलती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नशेड़ी यहां अक्सर पहुंचकर उनके लिए परेशानी बने रहते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो  रात के समय अक्सर नशेड़ी यहां डेरा डाले रहते हैं। इस बारे में लोगों का यह भी कहना है कि नशेड़ी अक्सर यहां चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते हैं। कई बार गाड़ियों की बैटरीया, टायर और अन्य सामान चोरी हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि विला राउंड में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस परेशानी से लोगों को छुटकारा मिल सके।

Edited By

Simpy Khanna