ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में शुरू हुआ रोमांच, युवाओं ने उठाया भरपूर लुल्फ

Monday, Dec 04, 2017 - 10:56 AM (IST)

शिमला: ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में युवाओं का रोमांच शुरू हो गया है। ट्रायल सफल रहने के बाद रविवार को पहला सत्र आयोजित हुई। सुबह के समय युवाओं ने रिंक में आईस स्केटिंग का भरपूर लुत्फ उठाया। पिछले साल की तुलना में इस साल आईस स्केटिंग का सत्र जल्दी शुरू हुआ है। हालांकि शाम का सत्र अभी शुरू नहीं हो पाया है। शाम का सत्र शुरू करने में अभी समय लगेगा, क्योंकि दिन के समय शिमला में तापमान अभी भी अधिक है, जिस वजह से दोपहर को ही रिंक में बर्फ की परत पिघल जा रही है और सुबह के सत्र के लिए शाम को बर्फ की परत जमाने के लिए दोबारा से पानी डालने की प्रक्रिया अमल में लानी पड़ रही है। 


आगामी दिनों में रिंक में कार्निवाल भी कया जाएगा आयोजित
आगामी दिनों में रिंक में कार्निवाल भी आयोजित किया जाएगा। यहां बता दें कि वर्ष 2016-17 के सीजन के दौरान मात्र 8 आईस स्केटिंग के सत्र ही आयोजित हो पाए थे। स्वदेश दर्शन योजना में हिमाचल प्रदेश भी शामिल है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ‘हिमालयन सर्किट ऑफ स्वदेश दर्शन योजना’ के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की है। इसके अंतर्गत जो कार्य होंगे उसमें शिमला आईस स्केटिंग रिंक का पुन: विकास किया जाना भी शामिल है। आईस स्केटिंग क्लब के कार्यकारिणी सदस्य राजन भारद्वाज ने कहा कि आईस स्केटिंग रिंक में सुबह का सत्र शुरू हो गया है।