सुजानपुर का कमाऊपूत, संभाल नहीं पा रहा कोई सपूत

Saturday, Jan 12, 2019 - 01:42 PM (IST)

सुजानपुर : जिला की शान कहा जाने वाला सुजानपुर (टिहरा) का ऐतिहासिक मैदान होली के राष्ट्रीय मेले के लिए देश भर में प्रसिद्ध है। हर साल होली के मेेले के दौरान प्रशासन इस चौगान के माध्यम से करोड़ों रुपयों का राजस्व इकट्ठा करके सरकार की झोली को भरता चला आ रहा है। अगर चौगान की वर्तमान स्थिति पर नजर डाली जाए तो प्रशासन व सरकार केवल अपना राजस्व बढ़ाने के लिए ही इस कमाऊ पूत को याद करता है। उसके बाद चौगान का क्या होता है इसे राम भरोसे छोड़ दिया जाता है। बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बस स्टैंड के पास निकासी नाली का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसके चलते शहर से निकलने वाले गंदे पानी का रुख चौगान की तरफ कर दिया है।

अब वहां पर हालात ऐसे हैं कि गंदे पानी से लबालब भरा चौगान अब सड़ांध मारने लगा है। जिस पर न तो नप जागरूक दिखता है और न ही लोक निर्माण विभाग। यहां हर कोई अपना उल्लू सीधा करने में लगा हुआ है। मैदान में जमा होते गंदे पानी का कारण वहां लगी घास सडऩे लगी है तथा मैदान में दुर्गंध बढऩे लगी है। निकासी नाली का काम जितना आवश्यक है उतना ही चौगान की स्वच्छता को बनाए रखना भी आवश्यक है। गंदे पानी को इस प्रकार खुला छोडऩा काम करने में बरती जा रही लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है। काम को करने के विकल्प भी खोजे जा सकते हैं जिससे काम करने में आसानी भी रहेगी तथा इस तरह के हालात भी पैदा नहीं होंगे।

kirti