हीरा मर्डर मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा आरोपी, कल होगा कोर्ट में पेश (Video)

Tuesday, Aug 27, 2019 - 01:05 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप) : कुल्लू जिला के साथ लगती लगघाटी की माशाना पंचायत के चेलमेल गांव में मृतक हीरा लाल के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी 25 वर्षीय दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने आपसी पूरानी रंजिश के चलते हीरा लाल पर दराट से हमला कर मौत के घाट उतारा था। वहीं मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि देर रात पुलिस ने आरोपी से पुछताछ की। जिसके बाद उसने अपना जुर्म काबूल किया।वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मर्डर मामले में दर्जनों साबूत घटना स्थल से इक्कठे किए है और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से दर्जनों सैंपल इक्कठे किए। जिसे पुलिस ने लैंब को भेज दिए।

एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि चेलमेल गांव में पिछले कल सुबह करीब साढ़े 8 बजे मर्डर मामले की सूचना मिली। जिसके बाद मृतक हीरा लाल की पत्नी जब बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी तो रास्ते में अपने पति की लाश देखकर चीख चिल्लाई और उसके बाद गांव से अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे और उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस हत्या के लिए उपयोग में इस्तेमाल किए हथियार की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी का मेडिकन करवाया जा रहा है और बुधवार सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 

kirti