नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या में लगा हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों का तड़का

Friday, Mar 23, 2018 - 01:05 AM (IST)

बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या बालीवुड के प्रसिद्ध पाश्र्व गायक शैल हाडा के नाम रही। शैल हाडा की दमदार आवाज में जब बालीवुड गीत सांस्कृतिक संध्या के पंडाल की फिजाओं में गूंजे तो युवा दर्शक कुर्सियों के पीछे खूब नाचे। इसके अतिरिक्त सोलन की इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर, मुंबई से आए पाश्र्व गायक पूर्ण शिवा व हिमाचल के उभरते गायक कार्तिक शर्मा ने भी अपनी सुरीली आवाज में ङ्क्षहदी व पहाड़ी गीत पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

कृतिका तनवर व पूर्ण शिवा ने गाए हिंदी व पंजाबी गीत
रात्रि 9 बजे बालीवुड गायक शैल हाडा ने मंच संभालते ही एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। इससे पहले गायक कार्तिक शर्मा ने अपनी सधी हुई आवाज में गीत पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया। गायिका राखी गौतम ने भी अपनी सुरीली आवाज में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर व गायक पूर्ण शिवा ने भी हिंदी व पंजाबी गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। 

इन कलाकरों ने भी दी प्रस्तुति
इससे पूर्व हमीरपुर के गायक अंकुश अत्री, हास्य कलाकार हरबंस अरोड़ा, कांगड़ा की विनोद कुमारी, शिमला के लीला दत्त, सुंदरनगर के अभिषेक पटियाल, सिरमौर की रीना ठाकुर, कुलभूषण चब्बा, कश्मीर सिंह ठाकुर, अभिषेक सोनी, अमृत पाल, उत्कर्ष शर्मा धर्मशाला के सतीश ठाकुर, डा. नीरज गांधी, नेरवा चौपाल के रोशन, करसोग के चमन चौहान, शिमला के परवेश, गोपी जैक्स, सिरमौर के रविंद्र सिंह व भुवनेश्वरी सांस्कृतिक दल कुल्लू, श्रुति, शगुन, रजत, रमन कुमार, राहुल, हीरा लाल, भगवान दास, विद्या चोपड़ा, गंगा देवी, बीरवल शर्मा व मुकेश शर्मा आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। 

राजस्व सचिव ओंकार शर्मा रहे मुख्यातिथि
इस सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व सचिव ओंकार शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मेला समिति के अध्यक्ष डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने मुख्यातिथि को हिमाचली शॉल, टोपी व मेले का स्मृतिचिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ए.डी.एम. विनय कुमार, एस.डी.एम. सदर प्रियंका वर्मा व डी.आर.ओ. कविता भी उपस्थित रहीं।  

Punjab Kesari