हिमाचल के लोगों को हिमुडा ने दी राहत, 118 फ्लैट्स का करेगा निर्माण

Sunday, Mar 26, 2017 - 09:46 AM (IST)

शिमला: हिमुडा वर्ष 2017-18 के दौरान 118 फ्लैट्स का निर्माण करेगा। इसके साथ ही हिमुडा ने 119 प्लाटों को विकसित करने तथा 50 भवनों को मार्च, 2018 तक विभिन्न विभागों के डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत निर्माण करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान में हिमुडा द्वारा जिला शिमला के ठियोग, फ्लावरडेल व संजौली, मंदाला (परवाणु), जुरजा (नाहन) तथा भटोलीखुर्द (बद्दी) में आवासीय कालोनियों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से छवगरोटी, परवाणु और फ्लावरडेल में आवासीय कालोनियों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। चालू वित्त वर्ष के तहत 48 फ्लैट्स का निर्माण करने के साथ ही 62 फ्लैट विकसित किए जा चुके हैं।  

डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत 44 भवनों का निर्माण
हिमुडा ने डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत 44 भवनों का निर्माण किया है। इसके साथ ही हिमुडा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जेल, पुलिस, युवा खेल एवं सेवाएं, पशुपालन, शिक्षा, मछली पालन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हिमाचल बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण, शहरी विकास निकाय, पंचायती राज और आयुर्वेदा विभाग के लिए भवन निर्माण कर रहा है। वर्ष 2016-17 में हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास विभाग के लिए बजट में 14,385.85 लाख रुपए का बजट में प्रावधान रखा गया था, जिसमें से दिसम्बर, 2016 तक 7,42.89 लाख रुपए व्यय हुए हैं। 

ढली में 176 फ्लैटों का हो रहा निमार्ण
आवासीय स्कीम के तहत शील (सोलन), मोगीनंद-।।, त्रिलोकपुर (नाहन) और वाणिज्य परिसर समीप पैट्रोल पंप शिमला में निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकण मिशन के तहत शहरी गरीबों के लिए 176 फ्लैटों (आशियाना-2) का निर्माण ढली में किया जा रहा है। इसी तरह आई.एच.एस.डी.पी. के तहत हमीरपुर में 72, परवाणु में 192 और नालागढ़ में 128 फ्लैटों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 

यह भूमि है हिमुडा के पास
वर्तमान में हिमुडा के पास 45 बीघा भूमि धर्मपुर जिला सोलन, 243 बीघा भूमि जाठिया देवी जिला शिमला और 72 बीघा भूमि सुंदरनगर के समीप रजवारी जिला मंडी में है। विशेष है कि जाठिया देवी में उपलब्ध 243 बीघा भूमि में हिमाचल का पहला स्मार्ट हिल टाऊन विकसित किया जाना है। इस पर 2,500 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। यह राशि सिंगापुर सरकार द्वारा वहन की जाएगी। स्मार्ट हिल टाऊन में विशेष आर्थिक क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाएं, समोवेशी बस्तियां, शॉपिंग मॉल, मनोरंजन जोन, सम्मेलन केंद्र व पार्क के अलावा विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की योजना है।