हिमुडा कर्मियों को तोहफा, 4% महंगाई भत्ता और 4% मिली अंतरिम राहत

Tuesday, Aug 22, 2017 - 05:01 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश शहरी आवास प्राधिकरण (हिमुडा) ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और 4 प्रतिशत अंतरिम राहत प्रदान की है। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हिमुडा निदेशक मंडल की 43वीं बैठक में इस पर मोहर लगाई गई। बी.ओ.डी. ने कर्मचारियों को 1 अगस्त से 4 प्रतिशत अंतरिम राहत और 1 जनवरी, 2017 से देय 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की है। 


इन जिलों को मिली राहत
बी.ओ.डी. द्वारा 143.65 करोड़ रुपए की लागत से शिमला के विकास नगर में व्यावसायिक परिसर, 2.68 करोड़ से परवाणु में व्यावसायिक परिसर में 6 दुकानें तथा 6.83 करोड़ रुपए से परवाणु में व्यावसायिक परिसर में 52 दुकानों, 84 करोड़ रुपए से परवाणु के सैक्टर-2 में व्यावसायिक परिसर में 55 दुकानें, 6 फूडकोर्ट तथा 12 बूथों के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बी.ओ.डी. ने 6.32 करोड़ रुपए की लागत से बद्दी के कालुझिंडा में व्यावसायिक परिसर में फूडकोर्ट तथा हाल, 1.64 करोड़ से आंशिक स्व:वित्त पोषित योजना के अंतर्गत धर्मशाला के मोहली-सिद्धपुर में 8 लैट के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त बी.ओ.डी. ने 17.89 करोड़ रुपए से मंडी जिला के रजवाड़ी में हाऊसिंग कालोनी के निर्माण, पालमपुर के बिंबद्रावन में 9 करोड़ रुपए से लैटों व कार पार्किंग के निर्माण के लिए भी स्वीकृति प्रदान की।