हिमोत्कर्ष परिषद ने विभूतियों को राष्ट्रीय एकात्मकता व हिमाचलश्री पुरस्कारों से नवाजा

Sunday, Feb 18, 2024 - 06:08 PM (IST)

ऊना (कंवर): लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद का स्वर्ण जयंती राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव हिमाचल सरकार एवं चेयरमैन हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ओंकार चंद शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकात्मकता पुरस्कारों के तहत जयपुर से प्रो. संजीव शर्मा को स्वर्गीय इंजीनियर पंडित राम शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता पुरस्कार (आयुष आर्यु विज्ञान) पुरस्कार, गुरूग्रां से ब्रिगेडियर जागीर सिंह कंवर को अमर शहीद कैप्टन अमोल कालिया स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता (शौर्य पुरस्कार), दैनिक हिमाचल समाचार पत्र के संपादक संजय अवस्थी को अमर शहीद लाला जगत नारायण स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार, द पालमपुर रोटरी आई फाऊंडेशन को स्वर्गीय डाॅ. डीआर गर्ग स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता उत्कृष्ट नेत्र आयुर्विज्ञान पुरस्कार तथा चम्बा से एथलीट सीमा को स्वर्गीय इंजीनियर मनमोहन सिंह कुंवर एवं प्रोमिला कंवर स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता पुरस्कार (श्रेष्ठ युवा प्रतिभा खेल) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ब्रिगेडियर जेएस कंवर का पुरस्कार कर्नल डीपी वशिष्ठ तथा एथलीट सीमा का पुरस्कार उनकी बहन गुड़िया ने प्राप्त किया। 

हिमाचलश्री पुरस्कार से इन्हें किया सम्मानित
हिमाचल प्रदेश के आईएएस अधिकारी निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति को स्वर्गीय रोशन लाल शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री उत्कृष्ट लोक सेवक पुरस्कार, नंगल की समाजसेवी संस्था जिंदा जीव बेसहारा चैरीटेबल सोसायटी को स्वर्गीय संतोष कंवर एवं स्वर्गीय कंवर हरि सिंह स्मारक हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री (उत्कृष्ट समाज सेवी संस्था) पुरस्कार तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से डाॅ. कृष्ण मोहन पांडेय को राणा शमशेर सिंह स्मारक हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री श्रेष्ठ लेखन, साहित्य एवं संस्कृति पुरस्कार से अलंकृत किया गया। 

बीएससी माइक्रो बायोलॉजी स्टेट टॉपर छात्रा को छात्रवृत्ति, स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र से नवाजा
समारोह में प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से बीएससी माइक्रो बायोलॉजी स्टेट टॉपर छात्रा कविता पुत्री बीरबल सिंह को स्वर्गीय आयशा पटियाल स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति के तहत 25000 रुपए नकद छात्रवृत्ति, स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या काॅलेज कोटला खुर्द की छात्रा स्मृति, हर्षिता, काजल को छात्रवृत्ति के रूप में वर्षभर की काॅलेज फीस के रूप में 16893 रुपए प्रदान किए गए। जिला की 6 काॅलेज छात्राओं को स्वर्गीय शांति देवी शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति के तहत 1500-1500 रुपए नकद छात्रवृत्तियां दी गईं। इसके अलावा 40 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र व छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष स्मारिका-2024 का भी विमोचन किया गया।

वार्षिक परीक्षाओं में मेधावी रहे विद्यार्थी किए सम्मानित
जिला ऊना से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में प्रथम 20 स्थानों पर रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों तथा जमा 2 कक्षा के 20 विद्यार्थियों को स्वर्गीय संतोष कंवर स्मारक हिमोत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति के अंर्तगत 1-1 हजार की नकद छात्रवृत्ति, प्रशस्ति पत्र व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया जबकि स्वर्गीय डाॅ. एचके गोयल स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति के तहत हिमकैप्स लॉ एवं नर्सिंग काॅलेज तथा नंदा नर्सिंग इंस्टीच्यूट ऊना की 10 मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं को 2500-2500 रुपए की नकद छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

55 पात्र महिलाओं को राशन, 11 को दी नकद आर्थिक सहायता
समारोह में हिमोत्कर्ष अमोदिनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत 55 पात्र महिलाओं को 123750 रुपए का राशन दिया गया जबकि स्वर्गीय फूलां देवी व ठाकुर लाला दास स्मारक हिमोत्कर्ष प्रकल्प के तहत 11 महिलाओं को 66 हजार रुपए की नकद आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में कुष्ठ आश्रम ऊना को 11 हजार रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई गई।

ये रहे मौके पर मौजूद
इस मौके पर डीसी जतिन लाल, जिप अध्यक्ष नीलम देवी, उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, अमर शहीद कै. अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष जीआर वर्मा, हिमोत्कर्ष परिषद के मुख्य सलाहकार सतपाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप शिखा कौशल, महासचिव डाॅ. रविन्द्र सूद, नरेश सैणी, कर्नल डीपी वशिष्ठ, कर्णपाल सिंह मनकोटिया, प्रेम राजपूत, जय गोपाल शर्मा, प्रो. वीके शर्मा, अशोक ऐरी, रजनीश डोगरा, योगेश कौशल, मनोज कंवर, रवि जसवाल, मनमीत सिंह, सुरेश, शशि कुमार, विजय साहनी, शेषपाल ठाकुर, रजनीश लूंबा, एमएल कौंडल, जगदीप अरोड़ा, हिमोत्कर्ष महिला मंच सचिव पूजा कपिला, मंजू मनकोटिया, अनीति सूद, सुमन पुरी, रमा कंवर, कविता गोयल, नीलम अग्निहोत्री, रेखा जसवाल, रंजु, मीना, सोनिया, परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी, हिमोत्कर्ष की कांगड़ा, नूरपूर, पालमपुर, हमीरपुर, ऊना, नेरचौक, पांवटा साहिब, डल्हौजी व चम्बा शाखाओं से सदस्य, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठनों, जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियोंं के अलावा जनसमूह उपस्थित था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay