बढ़ेड़ा की स्वर्णिम वाटिका में हिमोत्कर्ष और प्रेस क्लब ने किया पौधारोपण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 01:25 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जनकल्याण परिषद के संस्थापक एवं प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक रहे स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर हिमोत्कर्ष और प्रेस क्लब ऊना द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरोली के बढेड़ा की स्वर्णिम वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार ने भी विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष परिषद और प्रेस क्लब ऊना के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वर्णिम वाटिका में बढ़-चढ़कर पौधारोपण किया। इस मौके पर आए तमाम अतिथियों ने कुंवर हरि सिंह द्वारा जीवन पर्यंत मानवता की सेवा में किए गए कार्यों को मुक्त कंठ से सराहा। 

हरोली उपमंडल के बढेड़ा में मंगलवार को हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जन कल्याण परिषद एवं प्रेस क्लब ऊना द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी रहे स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर पौधरोपण किया गया। इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान कंवर हरि सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वही कंवर हरि सिंह द्वारा जीवन पर्यंत विभिन्न प्रकल्पों में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किए गए कार्य को भी याद किया गया। कंवर हरि सिंह कर्मचारी नेता के रूप में भी जाने जाते रहे हैं। जबकि इसके बाद उन्होंने हिमोत्कर्ष की स्थापना करते हुए समाज के विभिन्न वंचित वर्गों को सहायता प्रदान की। इतना ही नहीं कंवर हरि सिंह ने प्रेस क्लब ऊना के भी सक्रिय सदस्य के रूप में भूमिका निभाई, वहीं पत्रकारिता में भी उन्होंने अमूल्य योगदान दिया। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कंवर हरि सिंह के कार्यों को समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिन प्रकल्पों की शुरुआत की उन्हें हिमोत्कर्ष के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग तन्मयता से आगे बढ़ाते रहें। ताकि समाज के वंचित लोगों को किसी न किसी रूप में मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास जारी रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News