हिमुडा कॉलोनी में धंसा डंगा, खतरे में कई भवन (PICS)

Saturday, Aug 11, 2018 - 02:49 PM (IST)

शिमला (राजीव): लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शिमला के विकासनगर की हिमुडा कॉलोनी में डंगा धंस गया। जिससे ब्लॉक नंबर सी-20 में रहने वाले पांच परिवारों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। डंगा धंसने के कारण कई भवनों के आसपास बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं जिससे भवनों को खतरा पैदा हो गया है। साथ ही भवन के पास मौजूद पेड़ की जड़ें भी हिल गई हैं अगर पेड़ गिरा तो भवन भी गिर जाएगा। डर के साए में जी रहे लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 


भवन में संजय कुमार, कमल कुमार और इंदु समेत पांच परिवार रहते हैं। तीन फ्लैट फिलहाल खाली हैं। उधर नगर निगम के महापौर उप महापौर ने भी इस क्षेत्र का दौरा किया और भवन के साथ खतरा बने पेड़ को काटने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


उधर नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर ने भी मौके पर जाकर निरिक्षण किया। उन्होंने  हिमुडा और वन अधिकारियों से बात की और तुरंत इसे हटाने के निर्देश दिए। डिप्टी मेयर राकेश शर्मा ने कहा कि कई भवन इस पेड़ की जद में आ सकते हैं।  

Ekta