हिमकेयर कार्ड एक्सपायरी डेट के 1 साल के भीतर कभी भी करवा सकते हैं रिन्यू

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 11:53 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री हिम केयर योजना कार्ड के रिन्यू करवाने की बंदिशों में बड़ी राहत प्रदान की है। अब कार्ड धारकों को इसकी एक्सपायरी डेट के 1 साल के भीतर इसको फिर से रिन्यू करवा सकते हैं। इससे पहले कार्ड धारक को इसकी एक्सपायरी डेट के 1 महीने के भीतर ही रिन्यू करवाना पड़ता था। जिससे कि कई बार आर्थिक परेशानी के चलते कुछ कार्ड धारक इसको समय पर रिन्यू नहीं करवा पाते थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हिम केयर योजना को हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया था। इस योजना से प्रदेश के नागरिकों को 5 लाख तक का बीमा प्रदान किया जाता है। जिला कांगड़ा में ही इस योजना के अंतर्गत 2,26230 परिवारों के कार्ड बन चुके हैं। इसमें 24489 लाभार्थी 21,50,68,031 रूपए के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं। सी.एम.ओ. कांगड़ा डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया की पहले इस स्मार्ट कार्ड के एक्सपायर होने पर कार्ड धारक को एक महीने के अंदर इसे रिन्यू करवाना होता था। अब ऐसी कोई बंदिश नहीं है तथा लाभार्थी अपना हिम केयर स्मार्ट कार्ड 1 दिसम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2022 तक कभी भी रिन्यू करवा सकता है। इसके अलावा जिन पात्र लोगों का हिम केयर कार्ड नहीं बना है वे सभी लोग 1 जनवरी 2022 से 30 मार्च 2022 तक अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News