Ukraine-Russia War : हिमांशू और गितिका सुरक्षित जरूर है पर डर तो लगता ही है

Friday, Feb 25, 2022 - 01:11 PM (IST)

हमीरपुर : यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हो गया है। यूक्रेन में कई भारतीय है, जो वहां नौकरी या पढ़ाई के लिए गए थे। उड़ानें बंद होने के बाद कई भारतीय वहां फंस गए हैं। उनमें से कई छात्र भी है। इन छात्रों में झंडूता के मलागण गांव निवासी भाई-बहन हिमांशू राणा व गितिका राणा और बरठीं गांव से विपुल सोनी भी यूक्रेन में फंसे हुए है। युद्ध के बीच हालांकि भाई-बहन हिमांशू और गितिका सुरक्षित है, परंतु उनके परिवार का कहना है कि डर तो लगता ही है। हालात सामान्य नहीं है, वहां युद्ध चल रहा है तो बच्चों की चिंता बनी रहती है। बता दें कि भाई-बहन हिमांशू राणा व गितिका राणा दोनों पोलतावा स्टेट मेडिकल महाविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता रामस्वरूप ने बताया कि वह बच्चों के संपर्क में है। दोनों महाविद्यालय के हॉस्टल में सुरक्षित हैं। यूक्रेन से आने वाली फ्लाइट स्थगित हो गई। बच्चे यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास के भी संपर्क में है। उन्होंने भारत सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीय को सुरक्षित भारत लाने की अपील की है। 

Content Writer

prashant sharma