मौसम ने रोके राज मिस्त्रियों के हाथ, हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट 15 से बंद

Wednesday, Nov 14, 2018 - 01:28 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): मौसम के बिगड़े मिजाज ने राज मिस्त्रियों के हाथ रोक दिए हैं। ऐसे में आदि हिमानी चामुंडा मंदिर का निर्माण कार्य अगले वर्ष के लिए सरक गया है। धौलाधार पर हिमपात के कारण चल रही बर्फीली हवाओं के आगे किन्नौर के राज मिस्त्रियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में पिछले लगभग 4 माह से आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में निर्माण कार्य में जुटे मिस्त्री अपना बोरिया बिस्तर समेटने लगे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक मंदिर की दीवारों तक का कार्य पूरा कर लिया गया है। रिवालसर से लाए गए विशेष पत्थरों की चिनाई के मध्य देवदार की लकड़ी पर काष्ठ कला युक्त खिड़कियां तथा दरवाजों की चौखाटे भी रख दी गई हैं परंतु छत का कार्य खराब मौसम के कारण लटक गया है। 


पहले इसी वर्ष छत का कार्य पूरा कर लेने का प्रयास किया जा रहा था परंतु खराब मौसम के कारण अब इसका कार्य अब अगले वर्ष निपटाए जाने का निर्णय लिया गया है। छत के लिए लगभग डेढ़ इंच मोटे स्लेट मंगवाए गए हैं। वर्ष 2014 में उक्त मंदिर जलकर राख हो गया था। खराब मौसम के कारण मंदिर के कपाट भी 15 नवम्बर को बंद कर दिए जाएंगे। पूजा-अर्चना के लिए अप्रैल में मंदिर के कपाट खोले गए थे परंतु अब मौसम के खराब होने के कारण 15 नवम्बर से मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। नवम्बर के पश्चात मंदिर परिसर के आसपास 3 से 4 फुट तक बर्फ गिरती है जिस कारण मंदिर तक पहुंचना संभव नहीं हो पाता है।  

Ekta