हिमालच में12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 76.07 प्रतिशत रहा परिणाम

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 01:17 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार दोपहर को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं की परीक्षा में 86633 छात्र बैठे थे, जिनमें से 65654 पास हुए हैं। 9391 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा है। बोर्ड ने आठ जून को भूगोल विषय की परीक्षा ली थी। लॉकडाउन लगने की वजह से भूगोल का पेपर मार्च माह में शिक्षा बोर्ड नहीं ले पाया था। इसकी पुष्टि स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने की है। इससे पहले शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी के प्रसार के बीच कई दिक्कतों के बावजूद दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी सही समय पर निकाल दिया था। छात्र परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर देख सकते हैं। 

परीक्षा परिणाम में आर्ट स्ट्रीम की श्रुति को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.2 प्रतिशत मिले हैं। वहीं साइंस स्ट्रीम में कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 99.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में मेघा गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम के प्रकाश पूरी बोर्ड परीक्षा के टॉपर हैं। हिमाचल बोर्ड में इस बार 12वीं की परीक्षा में 86,633 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे जिसमें से 65, 654 लोग पास हुए। परीक्षा में 325 लोग अनुपस्थित रहे। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 43410 लड़कों में से  31,439 लड़कों ने परीक्षा पास की। वहीं 42898 लड़कियों में से 34215 ने परीक्षा पास की। हिमाचल बोर्ड की ओर से बताया गया कि कुल उपस्थित अभ्यर्थियों में से 11017 फेल हुए जबकि 9391 लोगों का कंपार्टमेंट आया है यानी उन्हें दोबारा उस विषय की परीक्षा देनी होगी, जिसमें वह फेल हुए हैं। सचिव अक्षय सूद और बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी ने बताया कि इस साल 76.01 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि बीते साल यह परिणाम 62.1 फीसदी था।

PunjabKesari

हिमाचल प्रदेश में  साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स

1. प्रकाश कुमार, कुल्लू  99.4 प्रतिशत
2. शुभम जायसवाल, उना  99.2 फीसदी
3. तनीषा, कांगड़ा  99 प्रतिशत
4. अभिनव करमानी, कांगड़ा 98.8 फीसदी
5. अंकुश शर्मा, हमीरपुर 98.6 प्रतिशत

PunjabKesari

हिमाचल प्रदेश में आटर्स स्ट्रीम के टॉपर्स 

1. श्रुति कश्यप, शिमला 98.2 प्रतिशत
2. सुशांत चौहान, सिरमौर 97.8 फीसदी
3. आंचल, सिरमौर 97.2 प्रतिशत
4. अमृतांशु, शिमला 97.2 फीसदी
5. प्राची शर्मा, सोलन 96.8 प्रतिशत

PunjabKesari

हिमाचल प्रदेश में कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स 

1. मेघा गुप्ता, सिरमौर 97.6 प्रतिशत
2. अंबिका विक्रम, सोलन 96.8 फीसदी
3. कनिका शर्मा, हमीरपुर 96.6 प्रतिशत
4. कृतिका, उना 96.6 फीसदी
5. सलोनी जोशी, सिरमौर 96.6 प्रतिशत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News