हरियाणा में हिमाचली मतदाताओं को मिलेगा अवकाश

Friday, Nov 03, 2017 - 09:26 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आगामी नौ नवंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों के मद्देनकार वहांं मतदाता के रूप में दर्ज अपने कर्मचारियों के लिए अवकाश की घोषणा की है ताकि वे वहां अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अवकाश राज्य के सभी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत उन सभी कर्मचारियों के लिये होगा, जिनका नाम हिमाचल प्रदेश में मतदाता के रूप में दर्ज हैं।

इसके अलावा हरियाणा में स्थित विभिन्न फैक्टरियों, दुकानों तथा निजी प्रतिष्ठïनों के कर्मचारी, जो हिमाचल प्रदेश में मतदाता के रूप में दर्ज हैं, भी मतदान के लिये जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135 बी के तहत अवकाश ले सकते हैं। रमेश. टंडन