Bangkok में छाया हिमाचल का बेटा, आपका एक वोट दिलाएगा ताज

Sunday, Mar 18, 2018 - 12:30 AM (IST)

हमीरपुर: बैंकॉक में आयोजित की जा रही मिस्टर ग्लोबल टीन स्पर्धा में हमीरपुर जिला का एक युवक भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। मूलत: जिला हमीरपुर की बिझड़ी तहसील के बुटान गांव निवासी बेविन को इस स्पर्धा के सैमीफाइनल में डायरैक्ट एंट्री के लिए हरेक प्रदेशवासी के वोट की दरकार है। बेविन के पिता प्रो. अमरजीत अत्री जोकि हमीरपुर के राजकीय महाविद्यालय में समाजशास्त्र के प्राध्यापक हैं, ने बताया कि 18 मार्च को दोपहर 1 बजे तक बेविन को दिए गए वोट उसे डायरैक्ट सैमीफाइनल राऊंड में प्रवेश दिला सकते हैं। फेसबुक पर मिस्टर ग्लोबल टीन के फोटो पेज पर जाकर बेविन की फोटो को लाइक कर बेविन के पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल में मिस्टर ग्लोबल टीन-2018 टाइप कर इसके मुख्य पेज पर जाकर भी बेविन की फोटो लाइक कर उसे वोट कर सकते हैं। 

19 मार्च को होगा स्पर्धा का फाइनल 
बेविन 15 मार्च से बैंकॉक में इस स्पर्धा के प्रारंभिक राऊंडों में बेहतरीन तरीके से भाग ले रहे हैं। 19 मार्च को बैंकॉक में इस स्पर्धा का फाइनल आयोजित किया जाएगा। बेविन की माता संतोष कुमारी जोकि मट्टाहणी में टी.जी.टी. मैडीकल के पद पर कार्यरत हैं, अपने बेटे व दादा कैप्टन प्रभु राम व दादी चंपा देवी अपने पोते की इस उपलब्धि पर खासे खुश हैं और उत्साहित हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बेविन के पक्ष में वोटिंग करें ताकि हिमाचल का सपूत विदेश में देश का नाम रोशन कर सके। 

Punjab Kesari