Lockdown : हैदराबाद से Special Train में पठानकोट पहुंचे 118 हिमाचली

Wednesday, May 20, 2020 - 07:41 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगाए लॉकडाऊॅन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से बुधवार को एक  विशेष ट्रेन दोपहर एक बजे 118 हिमाचलियों को लेकर पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां पर एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर सहित उपस्थित अन्य नोडल अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्टेशन पहुंचने पर डॉ. सन्नी जरयाल द्वारा सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

7 बसों में संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में भेजे

एसडीएम ने बताया कि इन सभी लोगों को एचआरटीसी की 7 बसों द्वारा अपने-अपने जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों के लिए भेजा गया है। इस ट्रेन से कांगड़ा जिला के 37, मंडी के 19, शिमला व हमीरपुर जिला के 10-10, ऊना व सिरमौर के 7-7, कुल्लू व चम्बा के 9-9, बिलासपुर के 6 जबकि सोलन जिला के 4 यात्री पहुंचे। इस मौके पर हमीरपुर जिला सैनिक कल्याण विभाग के ओएसडी अनुपम ठाकुर, आरएम सुगल सिंह, एआरटीओ सतीश कुमार, नोडल अधिकारी संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Vijay