सरकार के इस निर्णय से गदगद हुए हिमाचली, अब नहीं देना पड़ रहा टोल टैक्स

Sunday, Apr 01, 2018 - 03:40 PM (IST)

ऊना(अमित): ऊना जिला के 14 प्रवेश बैरियरों पर आज से लोगों को एंट्री टैक्स से राहत मिल गई है। सरकार द्वारा हिमाचल नंबर की कोई व कमर्शियल गाड़ियों को छूट दिए जाने का निर्णय आज से लागू हो गया है। सरकार के इस निर्णय से बेशक हिमाचल में पंजीकृत वाहनों को छूट दी गई है बाबजूद इसके जिला के 14 प्रवेश बैरियरों की नीलामी में 42 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सरकार के निर्णय के बाद 40 रुपए एंट्री टैक्स देने से निजात मिलने के बाद लोगों में खासा उत्साह है। दरअसल नीलामी की बोली के लिए रिवर्ज प्राइज साढ़े 12 करोड़ रखा गया था, जोकि 17.81 करोड़ रुपए पर जाकर खत्म हुई।

छोटी व कर्मिशियल गाड़ियों की छूट के आदेश 
गगरेट यूनिट का रिवर्ज प्राइज 4.97 करोड था, जोकि 7.30 करोड़ में नीलाम हुआ है। वहीं मैहतपुर यूनिट का रिवर्ज प्राईज 7.56 करोड़ था। जिसे 10.51 करोड़ में नीलाम किया गया है। ऐसे में कुल मिलाकर विभाग को 5.28 करोड़ का लाभ बोली में हुआ है। बताया जा रह है कि पिछले वर्ष के मुकाबले कोई खास नुक्सान नहीं हुआ। जिन पार्टियों के पक्ष में बैरियरों की बोली गई हैं, उन्हें हिमाचल नंबर की छोटी व कर्मिशियल गाड़ियों की छूट के आदेश दे दिए गए हैं। हिमाचल की पंजीकृत छोटी गाड़ियों से अब कोई टोल नहीं लिया जा रहा है। आज से हिमाचल नंबर के छोटे वाहन पूरी तरह से एंट्री टैक्स मुक्त हो गए है, जिससे लोगों ने सरकार के निर्णय की जमकर सराहना की है। 

kirti