यूरोपियन मास्टर गेम्स में छाए हिमाचली गबरू, Gold व Silver Medal जीत बढ़ाया देश का मान

Wednesday, Aug 07, 2019 - 11:57 PM (IST)

बिलासपुर/कुल्लू: यूरोपियन मास्टर गेम्स में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर व कुल्लू जिला के 2 खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिल्वर मैडल जीत कर देश का मान बढ़ाया है। बिलासपुर जिला के घुमारवीं पुराना बस अड्डा निवासी अश्वनी कुमार गौतम के छोटे बेटे प्रेम कुमार ने भारतीय बास्केटबाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। प्रेम कुमार वर्तमान में एस.पी. ऑफि स बिलासपुर में सुरक्षा शाखा में कार्यरत हैं। वह नौकरी के साथ-साथ खेलने में ज्यादा समय देते हैं। पुलिस खेलों में भी 6 बार इन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस बास्केटबाल टीम ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में हिस्सा लिया है। प्रेम कुमार ने बास्केटबाल के साथ-साथ हैंडबाल तथा कोर्फबाल में भी पदक हासिल किया है। प्रेम कुमार के गोल्ड मैडल जीतकर घुमारवीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों में रविंद्र गौतम, सुमन कुमार, अभिषेक टेसू, संजय शर्मा, संदीप गौतम, नितिन उप्पल, उनके दादा सदा नंद गौतम ने भव्य स्वागत किया।

किशन राणा ने भारत के लिए जैवलिन थ्रो में जीता रजत पदक 

उधर, कुल्लू के किशन राणा ने यूरोपियन मास्टर गेम्स में जैवलिन थ्रो में भारत के लिए रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता में 77 देशों ने भाग लिया था। कुल्लू पहुंचने पर शिक्षा विभाग एवं हिमाचल प्रदेश राजकीय शारीरिक शिक्षा संघ ने उनका स्वागत किया, वहीं टीम मैनेजर जय किशन शर्मा भी उनके साथ रहे। इन दोनों को शिक्षा उपनिदेशक उच्च बलवंत ठाकुर ने कुल्लवी टोपी, मफलर व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधीक्षक ग्रेड-1 मदन, ग्रेड-2 के गौतम, शारीरिक संघ के प्रधान मनोहर लाल, ए.डी.पी.ओ. रत्न भारद्वाज, नरेंद्र कुमार, डी.पी.ई. शीला शर्मा, हरदेव नेगी, गिरधारी शर्मा, प्रकाश चंद, बुद्ध राम, सुशील शर्मा, चंद्रप्रभा व अनीता महंत आदि मौजूद रहे।

Vijay