सीनियर नैशनल वेट लिफ्टिंग में छाया हिमाचली गबरू, 4 गोल्ड मैडलों पर जमाया कब्जा

Wednesday, Jan 24, 2018 - 11:57 PM (IST)

हमीरपुर: अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टर विकास ठाकुर ने हिमाचल को आजादी के बाद पहली बार सीनियर नैशनल वेट लिफ्टिंग में एक साथ 4 गोल्ड मैडल दिलाकर नया इतिहास रचा है। विकास ठाकुर इस बार राष्ट्र मंडल खेलों में भी भाग लेंगे। विकास को इस कामयाबी के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वेट लिफ्टिंग में विकास ठाकुर कोई नया नाम नहीं है। अब तक सैंकड़ों पदक वह देश की झोली में डाल चुके हैं लेकिन बुधवार को उन्होंने नई उपलब्धि अपने नाम कर हिमाचल का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा दिया। अब तक विकास ठाकुर सर्विसेज टीम की ओर से खेलते थे लेकिन पहली बार उन्होंने हिमाचल की ओर से प्रतिनिधित्व किया। 

बुधवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु में उनका मुकाबला हुआ, जिसमें उन्होंने हिमाचल को 70वीं सीनियर नैशनल वेट लिफ्टिंग में 4 गोल्ड मैडल दिलाए तथा दूसरे स्थान पर सर्विसेज आर्मी के खिलाड़ी रहे। उन्होंने 94 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया तथा कुल 332 किलोग्राम भार उठाया। क्लीन के साथ ही जर्क व ओवरआल में विकास ने 4 गोल्ड मैडल प्राप्त करने में विजय पाई है। अपने भार वर्ग में उन्होंने मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया था। 21 से 25 जनवरी तक इसका आयोजन हो रहा है। विकास ठाकुर इस साल 4 से 10 अप्रैल को होने वाली राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग लेंगे।