हिमाचली बेटी के सिर सजा मिसेज इंडिया गॉर्जियस क्वीन का ताज

Thursday, Aug 02, 2018 - 09:01 PM (IST)

मंडी: पेशे से नर्स मंडी जिला के चौंतड़ा की शैफाली शर्मा ने मिसेज हिमाचल के बाद अब मिसेज इंडिया गॉर्जियस क्वीन का खिताब अपने नाम किया है। मिसेज इंडिया-2018 कॉन्टैस्ट में हिमाचल की इस बेटी को यह कामयाबी हासिल हुई है। प्रतियोगिता 30 जुलाई को चेन्नई में हुई। अब शैफाली इंटरनैशनल लेवल पर भी प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। बचपन से ही फैशन और मॉडलिंग में दिलचस्पी रखने वाली शैफाली का यह खिताब जीतकर सपना साकार हुआ है।

ससुराल पक्ष को समर्पित किया अवार्ड
शैफाली ने अपना यह अवार्ड अपने ससुराल पक्ष को समर्पित किया है और अपनी सास को इसका श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बदौलत ही वह इस कामयाबी तक पहुंच पाईं। शैफाली पहले भी मिसेज हिमाचल के बाद कई सामाजिक कार्यों में भाग ले चुकी हैं और बच्चों को ड्रग्ज से दूर रहने का संदेश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से अब कई प्रतिभाएं आगे आ रही हैं और उनका प्रयास रहेगा कि वह गांव की महिलाओं को भी आगे बढऩे का संदेश देंगी।

Vijay