अफगानिस्तान में फंसा हिमाचल का युवक, सीएम बोले पूरी कोशिश करेंगे

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 04:21 PM (IST)

शिमला : अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने से बिगड़े हालातों के बीच कई देशों के नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। इन्हें अफगानिस्तान से सुरक्षित निकालने की कवायद चल रही है। भारत के भी कई लोग वहां फंसे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट का भी एक युवक भी अफगानिस्तान में फंसा हुआ है उसके परिवार ने उसे वहां से निकालने की गुहार लगाई है। प्रदेश की सरकार उसे सुरक्षित भारत लाने की कोशिश में जुट गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में कहा कि हिमाचल के एक युवक को अफगानिस्तान में फंसने की सूचना मिली है। युवक के परिवार ने हमसे फोन पर संपर्क साधा है और युवक के बारे में सारी सूचना परिवार से मंगवाई गई है। भारतीय दूतावास को इस संबंध में सूचित कर युवक को सुरक्षित लाने की कोशिश की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में हमारे देश के लोगों का अफगानिस्तान में फंसे होना चिंता की बात है। इन्हें सुरक्षित निकालने का भारत सरकार भरसक प्रयास कर रही है। हिमाचल के जो भी लोग वहां फंसे होंगे, उन्हें सुरक्षित यहां लाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि हिमाचल के निजी विश्वविद्यालयों में अफगानिस्तान के कई विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिनके रिश्तेदार अभी भी अफगानिस्तान में ही रहते हैं। वहां रहने वाले लोगों के लिए इनके मन में काफी चिंता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News