हिमाचल के युवा ने फिर साइकिलिंग में कमाया नाम, सलमान खान कर चुके हैं सम्मानित

Tuesday, Jan 15, 2019 - 12:34 PM (IST)

चौंतड़ा (मुकेश): बीड़ बिलिंग घाटी के लबांहार गांव के युवा नमन विज (19) ने एक बार फिर साइकिलिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ में आयोजित साइकिल इवैंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सोमवार सुबह तिब्बतियन कालोनी पहुंचने पर स्थानीय लोगों सहित तिब्बतियन लोगों ने नमन विज का स्वागत किया। नमन ने चंडीगढ़ में ई.वी.ए. एम.टी.वी. ग्रैंड फिनाले सीजन टू में भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के कुल 71 प्रतिभागियों ने भाग लिया। नमन विज ने इस प्रतियोगिता में 40 किलोमीटर की रेस में निर्धारित 7 लैप्स को 2 घंटे 1 मिनट में पूरा किया और प्रथम व द्वितीय रहे प्रतिभागियों से मात्र 24 व 45 सैकेंड से पीछे रहे। नमन विज ने बताया कि इस एस.सी.ओ. प्रतियोगिता में पथरीला, ऊंचाई व चढ़ाई और टेढ़े-मेढ़े रास्ते में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना होता है। 

सलमान खान से इनाम प्राप्त कर चुके हैं नमन

इससे पूर्व यह युवा साइकलिस्ट कई स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर चुका है। हाल ही में अरुणाचल में संपन्न हुई सैकेंड एडीशन डालमिया अरुणाचल एम.टी.वी. साइकिल प्रतियोगिता में नमन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरण रिजू तथा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने उन्हें सम्मानित किया था। इसके अलावा 2 माह पूर्व महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित अंडर-19 वर्ग की कैटेगरी की 2 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर एक प्रतियोगिता में नैशनल स्तर पर छठा तथा दूसरी में 5वां स्थान प्राप्त किया था।

 

 

Ekta