अब हिमाचल के युवाओं पर पाकिस्तान की नजर, लॉटरी का दे रहा झांसा (Video)

Tuesday, Nov 20, 2018 - 02:45 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): दुनिया में कहीं आतंकवाद का कोई पनाहगार है तो वो है पाकिस्तान। पाकिस्तान कश्मीर के बाद अब भारत के युवाओं को अपने झांसे में फंसाने के लिए लालच देकर अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हिमाचल के चम्बा में इस बात का खुलासा हुआ है। बिग बी यानी सदी के खलनायक अमिताभ बच्चन के शो की नकल कर पाकिस्तान डलहौजी के एक युवक को केबीसी के वीडियो भेज रहा है, जिसमे बताया गया कि 5000 लकी ड्रा में से आपकी लॉटरी लगी है। जब युवक ने ये सारी बात पुलिस को बताई तो पुलिस ने उससे ये नंबर ब्लॉक करवा दिया। 


क्या कहते हैं डीएसपी चंबा अजय ठाकुर 
वहीं दूसरी और चंबा के डीएसपी अजय ठाकुर का कहना है कि किसी भी लॉटरी के झांसे में ना आए सबको मालूम है। इंडिया का कोड 91 है जबकि पकिस्तान का कॉड 92 तो इससे साफ जाहिर होता है कि केबीसी के नाम पे झूठी लॉटरी की बात की जा रही है। इसकी तरफ ध्यान ना दे और ना ही इनके मैसेज और वीडियो का रिप्लाई करें।  

Ekta