लगातार 9 मैच जीतकर सैमीफाइन में पहुंची हिमाचल महिला टीम, नागपुर से होगा मुकाबला

Tuesday, Apr 09, 2019 - 10:47 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): नागपुर में महिला अंडर-23 वनडे लीग 2018-19 खेल रही हिमाचल महिला क्रिकेट टीम ने लगातार 9 मैच जीतकर सैमीफाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मंगलवार को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में हिमाचल ने बड़ौदा को 4 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। जानकारी के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम निर्धारित 50 ओवर खेलकर 222 रन बना सकी, जिसमें सलामी बल्लेबाज वाई.एच. पटेल ने 120 गेंदें खेलकर सर्वाधिक 82 रन की पारी खेली जबकि फस्र्ट डाऊन पर उतरी हरूट पटेल ने 69 रन जड़े। कप्तान राधा पी. यादव 26 रन, अमृता जोसफ 12 रन के अलावा अन्य खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

हिमाचल की गेंदबाज रेणुका के. सिंह ने चटकाए 3 विकेट

हिमाचल की ओर से गेंदबाजी करते हुए रेणुका के. सिंह ने 3 तो हरलीन देओल व सुष्मिता एच. कुमारी ने 2-2 विकेट चटकाए। बड़ौदा द्वारा दिए गए लक्ष्य को हिमाचली खिलाडिय़ों ने 48.1 ओवर में पूरा कर लिया। इसमें तनुजा ने सर्वाधिक 64 रन बनाए जबकि चित्रा सिंह जम्वाल नाबाद 44 व सुष्मिता एच. कुमारी ने 33 रन बनाए। उधर, एच.पी.सी.ए. प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि हिमाचल महिला अंडर-23 क्रिकेट टीम ने लगातार 9 मैच जीतते हुए सैमीफाइनल में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि अब टीम शुक्रवार को नागपुर में सैमीफाइनल मैच के लिए मैदान में उतरेगी।

Vijay