हिमाचल की महिला कबड्डी टीम बनी नैशनल चैम्पियन, हरियाणा में बजाया जीत का डंका

Tuesday, Mar 15, 2022 - 10:00 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): हिमाचल की सीनियर महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीता है। हिमाचल की महिला टीम दूसरी बार नैशनल चैम्पियन बनी है। चरखीदादरी-हरियाणा में हुई सीनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में इस खिताब को जीतने के बाद हिमाचल की विजेता महिला टीम मंगलवार को हरियाणा से बिलासपुर पहुंची। विजेता टीम के सभी सदस्यों का हिमाचल एमैच्योरकबड्डी संघ ने बिलासपुर में जोरदार स्वागत किया। एमैच्योर कबड्डी संघ के प्रदेश महासचिव कृष्ण लाल की अगुवाई में संघ के सदस्यों व अन्य कबड्डी प्रेमियों ने टीम के सदस्यों को फूलमालाओं से लाद दिया। ढोल नगाड़ों की आवाज के साथ जलूस की शक्ल में टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम बिलासपुर के नगर देव बाबा नाहर सिंह बजिया के मंदिर धौलरा में माथा टेका व इसके बाद इस टीम के सम्मान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला रौड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रवि शंकर मुख्यातिथि रहे। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को हिमाचली टोपी भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उनकी मेहनत में इस खिताब को जीत कर पूरे देश में हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया है। वहीं बिलासपुर कबड्डी संघ के महासचिव विजय पाल चंदेल ने बताया कि हिमाचल ने इस बार ऐतिहासिक प्रदर्शन किया व इस प्रतियोगिता में हिमाचल की लड़कियों ने 16 मैच खेले। इन सभी मैचों में उन्होंने जीत हासिल की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay