Himachal: 24 घंटे के अंदर दो युवकों की ढांक में गिरने से मौत, इलाके में डर का माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 01:10 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह में 24 घंटे के अंदर दो युवकों की ढांक में गिरने से मौत हो गई। यह घटनाएं न केवल गांववासियों के लिए सदमा देने वाली रही, बल्कि पूरे इलाके में दुःख की लहर फैला दी है। 

मंगलवार सायं, संगड़ाह पंचायत के टिकरी गांव का विवेक (28) पुत्र कल्याण सिंह अपने घर लौट रहा था। वह संगड़ाह से टिकरी गांव की ओर जा रहा था, और जैसे ही वह उतराई की ओर बढ़ा, अचानक उसका पांव फिसल गया। विवेक गिरते हुए गहरी खाई में लुढ़कता चला गया। उसकी चीखें सुनकर पास के पावरा गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और उसे खाई से बाहर निकालने का प्रयास किया। उसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। 

इससे ठीक एक दिन पहले, सोमवार सायं पांच बजे, हरिपुरधार क्षेत्र के गेहल गांव में सर्वेश (12) पुत्र बहादुर सिंह घर के पास पेड़ से पशुचारा काट रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गया। सर्वेश के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सर्वेश का परिवार इस घटना से बुरी तरह टूट गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News