हिमाचल में अब सभी विभागों में होगी ऑनलाइन खरीदारी, पढ़ें खबर

Monday, Sep 17, 2018 - 05:07 PM (IST)

नाहन(सतीश): हिमाचल प्रदेश में भी अब सभी विभागों में खरीदारी GEM यानी गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस के जरिए होगी। खास बात यह है कि ऑनलाइन खरीदारी होने से उन वित्तीय अनियमितताओं पर लगाम लगेगी जो खरीददारी के दौरान अक्सर सामने आती थी। GEM  सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देने के मकसद से नाहन में उद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों से जुड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में ट्रेनरो के द्वारा सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के बारे विशेष रूप से जानकारी दी गई। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि कार्यशाला में सॉफ्टवेयर इस्तेमाल बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है ताकि ऑनलाइन खरीदारी करने में किसी भी विभाग को कोई परेशानी ना आए।

 

kirti