हिमाचल को जल्द मिलेंगे 19 खाद्य सुरक्षा अधिकारी, चयन आयोग तैयारी में जुटा

Tuesday, Jun 12, 2018 - 11:26 PM (IST)

हमीरपुर: कर्मचारी चयन आयोग आने वाले 15 से 20 दिनों में प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 19 पदों को भरने के लिए रिक्तियां निकालेगा। प्रदेशभर में पिछले 2 सालों से खाद्य सुरक्षा अधिकारी की पोस्टें खाली पड़ी हैं, जिन्हें भरने लिए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल ही चयन आयोग को सूचित किया था व प्रदेशभर में 19 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की रिक्तियों को भरने का आवेदन किया था। इन रिक्तियों को भरने के लिए चयन आयोग ने विभाग से जरूरी कागजी कार्रवाई करने के लिए कहा था, जिसे स्वास्थ्य विभाग समय पर पूरा नहीं कर पाया था। इसी के चलते आयोग सुरक्षा खाद्य अधिकारी की पोस्टें नहीं निकाल पाया था।


रिक्तियों को भरने की तैयारी में जुटा आयोग
अभी हाल में ही स्वास्थ्य विभाग ने पिछले महीने ही आयोग द्वारा बताई जरूरी कागजी कार्रवाई को पूरा किया है व आयोग अब इन रिक्तियों को भरने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए सारा ड्राफ्ट तय कर लिया गया है व 25 जून तक उम्मीद की जा रही है कि इन पोस्टों के लिए आवेदन पत्र लेने शुरू कर दिए जाएंगे। कर्मचारी चयन आयोग प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की 19 पोस्टों को भरने के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र लेना जल्द ही शुरू कर देगा। चयन आयोग की वैबसाइट पर जल्द ही इन पोस्टों के लिए शैक्षणिक योग्यता व अन्य जरूरी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने दी है।

Vijay