हिमाचल को मिलेंगे 350 नए डॉक्टर, सड़कों पर दौड़ेंगी 100 नई एंबुलेंस (Video)

Thursday, Dec 12, 2019 - 02:30 PM (IST)

धर्मशाला(निप्पी) : जनवरी माह में हिमाचल को 350 नए डॉक्टर मिल जाएंगे। साथ ही इसी माह 100 नई एंबुलेंस भी सड़कों पर दौड़ेंगी। तपोवन विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा, आईजीएमसी शिमला  से 100-100 व एमएमयू  से 150 डॉक्टर पढ़ाई पूरी कर निकलेंगे। इंटरव्यू से डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।

वहीं जयराम सरकार के दो साल पूरे होने पर 27 दिसंबर को 100 नई एंबुलेंस सड़क पर उतारी जा रही हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस वक्त पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने अस्पताल खोले थे तो तब उन्हें डॉक्टरों की चिंता नहीं थी। बीजेपी सरकार ने दो साल में 800 डॉक्टर, 300 स्टाफ नर्स व 350 फार्मासिस्ट सहित लैब टेक्नीशियन आदि की तैनाती की है। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक एक लाख लोगों के स्वास्थ्य उपचार पर 100 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली जयराम सरकार पहली सरकार बनेगी। 

Edited By

Simpy Khanna