हिमाचल में लीगल होगी भांग की खेती!

Monday, Nov 12, 2018 - 02:40 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को कानूनी मान्यता दिए जाने की मांग पिछले लंबे समय से उठ रही है। कांग्रेस पार्टी व सीपीआईएम भी पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में भांग की खेती को लीगल करने की मांग उठाते रहे हैं। कुल्लू के कांग्रेसी विधायक सुंदर सिंह ने बीते कल ही भांग की खेती की इजाजत देने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भांग की खेती को लीगल किए जाने के सवाल के जबाब में कहा कि इस तरह की मांगे उठ रही है। जिस पर सरकार कानूनी पक्ष को देखकर इसको लीगल करने पर अध्ययन कर रही है। 

हिमाचल में भाग की खेती को व्यवहारिकता में किया जा सकता है या नहीं। इन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है। प्रदेश में भाग की खेती की मांग पर तर्क दिया जा रहा है कि भांग से दवाई भी बनती है। इसलिए हिमाचल में भांग की खेती को लीगल करना चाहिए जिससे जहां इससे दवाइयां बने तो दूसरी तरफ किसानों की आय भी दौगनी हो। वहीं पिछले कल चंडीगढ़ में हुई टूरिज्म मीट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन से जुद्दे मुद्दों परा चर्चा हुई है जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश के पर्यटन में विकास होगा। 

Ekta