हिमाचल : मौसम के बिगड़े मिजाज, ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू

Thursday, Jan 10, 2019 - 10:19 PM (IST)

शिमला: प्रदेश की ऊंची चोटियों में वीरवार दोपहर बाद एक बार फिर से रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। ऊंची पर्वत शृंखलाओं जिनमें बारालाचा, डुंडी, पेटसियो व लाहौल-स्पीति की ऊंची पहाड़ियों सहित भरमौर-पांगी व रोहतांग दर्रा में बर्फबारी का क्रम रुक-रुक कर जारी है। सुबह से ही प्रदेश भर में बादल छाए रहे, वहीं दोपहर बाद ऊंची पर्वत शृंखलाओं में बर्फबारी का क्रम शुरू हुआ लेकिन अन्य क्षेत्रों में दिनभर बादल ही छाए रहे।

लाहौल-स्पीति, किन्नौर व कुल्लू में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 व 13 जनवरी को प्रदेश के कुछेक ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की संभावना है, वहीं प्रदेश के मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना बताई है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर व कुल्लू में अलर्ट भी जारी किया गया है। शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए रहे और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम के बिगड़े मिजाज से प्रदेशभर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। कड़ाके की ठंड में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग दिन में भी आग जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। कई जगह बिजली के कट से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

तापमान पर एक नजर

वीरवार को शिमला का अधिकतम तापमान 12.7 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 13.6, भुंतर 11.6,  कल्पा 4.0, धर्मशाला 11.6, ऊना 20.2, नाहन 16.7, केलांग 2.0, पालमपुर 15.5, सोलन 18.0, मनाली 7.6, कांगड़ा 17.4, मंडी 14.1, बिलासपुर 19.0, हमीरपुर 19.2, चम्बा 14.5, डल्हौजी 4.9 व कुफरी में 4.9 डिग्री दर्ज किया गया।

Vijay