Himachal Weather: मौसम ने बदली करवट, तीन दिन बारिश और बर्फबारी होने की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 11:19 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है, जिससे प्रदेश के कई भागों में ठंडक बढ़ गई है। मंगलवार सुबह से ही अटल टनल रोहतांग सहित जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति, चंबा और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी होने के कारण पुलिस प्रशासन ने सैलानियों और आम नागरिकों को इस ओर यात्रा न करने की हिदायत दी है।

बर्फबारी और बारिश के इस दौर ने जहां पर्यटकों के चेहरे पर खुशी ला दी है, वहीं प्रदेश के किसान और बागवान भी राहत की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि सूखे जैसे हालात से वे पिछले कुछ समय से परेशान थे। राजधानी शिमला में भी बादल छाए हुए हैं, हालांकि बीच-बीच में धूप भी नजर आ रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य में 5, 8 और 9 फरवरी को विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, 4 फरवरी को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। हालांकि, सप्ताह के बाकी दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 4 फरवरी से 5 फरवरी की रात तक कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के साथ-साथ कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। इन जिलों के निचले हिस्सों में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इसके अलावा, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। पर्यटन स्थलों की बात करें तो इस दौरान कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग घाटी, डलहौजी, सिस्सू और इनके आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो सकती है, जिससे पर्यटकों को मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे।

मौसम में इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शीतलहर के चलते लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटकर घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है। प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और बिना आवश्यक कारण के यात्रा न करने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News