Himachal weather: कुछ भागों में फिर से तीन दिन तक बारिश का अलर्ट, झमाझम बारिश शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 03:40 PM (IST)
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में फिरसे तीन दिन तक बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी शिमला में भी मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे झमाझम बारिश शुरू हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 2 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। 27 से 29 अगस्त तक कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है।
उधर, सोमवार रात को कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। काहू में 84.0, जुब्बड़हट्टी 83.0, कंडाघाट 80.6, कुफरी 73.0,धर्मपुर 69.0, शिमला 62.8, पच्छाद 59.4, चौपाल 42.6, सोलन: 42.4, नगरोटा सूरियां 42.2, बिलासपुर 22.5, नारकंडा 36.0 व कसौली में 37.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।