Himachal Weather: मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, 25 अगस्त से भारी बाऱिश की संभावना, अलर्ट जारी
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 09:38 AM (IST)
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ने जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों से बाऱिश न होने के कारण लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है। लेकिन अब, मौसम विभाग के अनुसार, 25 अगस्त की रात से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
आगामी मौसम की स्थिति
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के अनुसार, राज्य में 25 अगस्त की देर रात से मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है. इसके परिणामस्वरूप शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार तक राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।